जॉब एजुकेशन बुलेटिन:UP में टीचर की 1894 भर्तियां; नेशनल हेल्थ मिशन में 1974 वैकेंसी, IBM में जल्द हो सकता है ले ऑफ | Sarkari Result Info

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात नेशनल हेल्थ मिशन में भर्ती शुरू होने और UP शिक्षा निदेशालय भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने की। करेंट अफेयर्स में जानकारी कन्‍नड़ एक्‍टर हरीश राय के निधन समेत अन्‍य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात UP बोर्ड डेटशीट जारी होने और IBM में ले-ऑफ की रिपोर्ट की। 1. ISRO कल NISAR सैटेलाइट को शुरू करेगा ISRO के अध्यक्ष वी. नारायणन ने बुधवार को कहा कि ISRO शुक्रवार को अपने पहले संयुक्त रूप से विकसित NISAR सैटेलाइट को शुरू करेगा। 2. एथलीट संग्राम सिंह नेलेवल्स फाइट लीग (LFL) जीती 6 नवंबर को एथलीट संग्राम सिंह ने यूरोप की प्रतिष्ठित लेवल्स फाइट लीग (LFL) जीती। 3. दुनिया का सबसे सस्ता मिलिट्री लेजर तैयार ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया का सबसे सस्ता हाई एनर्जी मिलिट्री लेजर ‘अपोलो’ तैयार किया है। 4. कन्नड़ एक्टर हरीश राय का निधन कन्नड़ एक्टर हरीश राय का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे कैंसर से जूझ रहे थे। टॉप जॉब्स 1. नेशनल हेल्थ मिशन में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी नेशनल हेल्थ मिशन, महाराष्ट्र में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 1974 पदों पर वैकेंसी निकली है। उम्मीदवार nhm.maharashtra.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 2. UP शिक्षा निदेशालय में भर्ती शुरू उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने 1894 जूनियर एडेड टीचर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर से किए जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट basiceducation.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. यूपी बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी की दोनों क्‍लासेज की परीक्षाएं 18 फरवरी को शुरू होकर 12 मार्च, 2026 तक चलेंगी। पहला पेपर हिंदी का होगा। स्टूडेंट्स UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 2. Amazon के बाद अब IBM में बड़ा ले-ऑफ ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IBM इस तिमाही में हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में है। IBM का कहना है कि इससे उसके कर्मचारियों के थोड़े से हिस्से यानी सिंगल डिजिट पर ही असर पड़ेगा। कंपनी में अभी 2,70,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

Source